दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ganapath Teaser OUT : 'गणपथ' का धांसू टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन - कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ

Ganapath Teaser OUT : टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर एक्शन फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' का आज 29 सितंबर को टीजर रिलीज हो गया है. यहां देखें.

Ganapath Part 1 Teaser OUT
'गणपथ' का धांसू टीजर रिलीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 12:45 PM IST

हैदराबाद :टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' के टीजर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म गणपथ का टीजर आज 29 सितंबर को 12.20 बजे रिलीज हो गया है. बता दें, पहले फिल्म का ऑफिशयल टीजर बीते बुधवार 27 सितंबर को रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका. फिर मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे खिसकाकर 29 सितंबर कर दी थी और आज फिल्म का टीजर दर्शकों के हवाले कर दिया गया है.

कैसा है टीजर ?

गणपथ का 1.45 मिनट का टीजर देखते ही बन रहा हा है. इसकी कहानी 2070 एडी में जाकर शुरू हो रही है और अगले ही सीन में इंसानों के बीच मशीनीकरण और फिर उसके बीच युद्ध देखा जा रहा है. टीजर से पता चलता है कि यह फिल्म समय से बहुत आगे की फिल्म है. टीजर में कृति सेनन को भी एक्शन करते देखा जा रहा है और एक सीन में अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' वाले लुक में दिख रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

अब गणपथ का टीजर 29 सितंबर, 2023 को आ गया है तो बता दें, इस दशहरा, 20 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का नया पोस्टर छोड़ा गया था. न्यू पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को पोज देते हुए देखा गया था. विकास बहल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'गणपथ- ए हीरो इज बॉर्न' एक शानदार हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है.

वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. 'गणपथ' के अलावा, टाइगर अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगे.

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर कृति बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान, तब्बू और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ संग 'द क्रू' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कृति दिग्गज अभिनेत्री काजोल संग 'दो पत्ती' भी दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : उत्तराखंड सीएम आवास पर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
Last Updated : Sep 29, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details