मुंबई:टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म गणपथ की रिलीज के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म से नया गाना 'हम आए हैं' जारी किया है. यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है. इस गाने पर काफी सारे रील्स भी बन रहे हैं. वहीं, अब इसी गाने पर एक नया वीडियो सामने आया है. यह नया वीडियो किसी और का नहीं बल्कि गणपथ टीम और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का है. जी हां, इस वीडियो में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ बच्चों और इरफान पठान के साथ स्टेज साझा करते दिख रहे हैं.
गणपथ टीम अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार स्पोर्ट के स्टूडियो में पहुंची थी, जहां वे इरफान पठान और श्रीसंत से मिले. इस दौरान का कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में, टीम गणपथ ने ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत के पह वर्ल्ड कप मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में इरफान पठान और किड्स के साथ मंच साझा करते दिख रहे हैं. वीडियो में श्रीसंत भी बाकी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में कृति-टाइगर के साथ इरफान पठान और श्रीसंत 'हम आए हैं' गाने पर हुक स्टेप करते दिख रहे हैं.