हैदराबाद : इस वक्त इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 धमाल मचा रही है. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म OMG 2 को बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं, गदर 2 की आंधी के बीच OMG 2 आखिरकार 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने अपने 11वें दिन शानदार कमाई की. दोनों ही फिल्में अपने दूसरे मंडे टेस्ट में पास होती नजर आईं. अब दोनों ही फिल्मों के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस के अनुमानित आंकड़ों फिल्म की कमाई में बड़ा योगदान दिया है. गदर 2 ने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है और OMG 2 भी 12वें दिन अच्छा कलेक्शन कर गई है.
400 करोड़ के क्लब में गदर 2 की एंट्री
सैकनिल्स के मुताबिक, गदर 2 ने 12वें दिन ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने 12वें दिन 11 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया है, जिससे गदर 2 ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें गदर 2 ने 11वें दिन की कमाई से कुल कलेक्शन 388 करोड़ रुपये किया था. फिल्म गदर 2 ने 11वें दिन 13.50 करोड़ का मोटा कलेक्शन किया था.
गदर 2 डे वाइज कमाई
पहला दिन-40.10 करोड़
दूसरा दिन- 45 करोड़
तीसरा दिन- 52 करोड़
चौथा दिन- 38 करोड़
पांचवां दिन-55 करोड़
छठा दिन- 34 करोड़
सातवां दिन- 22 करोड़
आठवां दिन - 19.5 करोड़
नौवां दिन -20.25 करोड़
दसवें दिन -40 करोड़
ग्याहरवें दिन - 13.50 करोड़
बाहरवें दिन - 11 करोड़ (अनुमानित)