मुंबई: अनिल शर्मा की निर्देशित फिल्म 'गदर 2' की रिलीज को लेकर बॉक्स ऑफिस पर माहौल गर्म है. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक और फैंस काफी एक्साइडेट हैं. यही वजह है कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग पूरी गति से चल रही है. गुरुवार शाम तक पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 2 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं.
जी स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर गदर-2 की एडवांस बुकिंग की जानकारी साझा की हैं, जिसमें बताया गया है कि पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म की 2 लाख प्लस एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं.