मुंबई : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सनी देओल अपनी 22 साल पुरानी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट लेकर पहुंच रहे हैं. इससे पहले सनी देओल ने अपने फैंस को गदर-2 की एक छोटी सी झलक अपने फैंस को दिखलाई है. दरअसल, 12 जून को फिल्म गदर-2 का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. यकीनन गदर-2 के टीजर को देखने के बाद सनी के फैंस के बीच खलबली मचने वाली है. अगर आप जानना चाहते हैं तारा सिंह और सकीना की गदर-2 सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी तो यहां जानें.
बता दें, हाल ही में दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन पर गदर 2 का टीजर दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था. टीजर से एक डायलॉग वायरल हुआ था, जिसमें तारा सिंह को पाकिस्तान का दामाद कहा जा रहा था. वो डायलॉग कुछ इस तरह था 'ये दामाद है पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा'. इस डायलॉग के साथ ही स्क्रीन पर कहानी लाहौर, 1971 में पहुंच जाती है. वायरल हुए टीजर पर फैंस ने खूब तालियां बजाई और वह फिस्म को सुपरहिट बता रहे हैं.