हैदराबाद :बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ सनी देओल ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने ओपनिंग डे पर ही छप्पर फाड़ 40.10 करोड़ कमाई की है. 'गदर 2' का ओपनिंग डे कलेक्शन बताता है कि फिल्म आने वाले पांच दिनों में यानि स्वतंत्रता दिवस तक 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. अब देशभर में 'गदर 2' को लेकर सनी के फैंस के बीच कहर मचा हुआ है. भारी संख्या में दर्शक फिल्म गदर 2 को देखने थिएटर्स की तरफ दौड़ रहे हैं. शनिवार 12 अगस्त और रविवार (13 अगस्त) को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आने वाला है.
वहीं, सनी ने बीती रात 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत फिल्मीं सितारों को 'गदर 2' दिखाई थी और अब देश की भावी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी.
डायरेक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं
जी हां, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिल्म 'गदर 2' देखने की इच्छा जताई है. डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें सेंसर बोर्ड की तरफ से एक फोन कॉल आया है, जिसमें उन्हें यह बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिल्म गदर 2 देखना चाहती हैं. डायरेक्टर ने यह भी बताया है कि इस बाबत उन्हें एक ईमेल भी आया है. मीडिया की मानें तो इस खबर के बाद से 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है और अब वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की तैयारी कर रहे हैं.