दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2: सिनेमा में 'गदर' मचाने के लिए तैयार सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म, CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट

सनी देओल, अमीषा पटेल की आगामी फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को सीबीएफसी से U/A सर्टिफिकेट मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 9:38 PM IST

मुंबई:सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर 2' में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. इस बीच, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म को सभी एज ग्रुप के लोग देख सकते हैं.

सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फैंस को आगामी फिल्म के बारे में नई जानकारी दी. अनिल शर्मा की निर्देशित फिल्म को सीबीएफसी से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है, जिसने फैंस का उत्साह को और बढ़ा दिया है. यह सर्टिफिकेट सुनिश्चित करता है कि फिल्म का कंटेट फैमिली के साथ देखने के लिए योग्य है.

मेकर ने पिछले हफ्ते ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. ट्रेलर में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में वापसी करेंगे. फिल्म में उनका बेटा चरणजीत सिंह (उत्कर्ष शर्मा), जो अब बड़ा हो गया है, किसी वजह से पाकिस्तान पहुंच गया है. ट्रेलर में दिखाया गया कि उसे पाकिस्तानी सेना काफी प्रताड़ित करती है. अपने पाकिस्तानी सेना के चंगुल से छुड़ाने के लिए तारा सिंह पाकिस्तान पहुंच जाता है.

'गदर 2' 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' को टक्कर देगी. 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार के निभाए गए भगवान शिव के किरदार के इर्द-गिर्द घूमता है. जहां फिल्म इस वजह से सुर्खियां बटोर रही है, वहीं आखिरकार यह पुष्टि हो गई है कि 'ओएमजी 2' को सेंसर बोर्ड से 'ए - एडल्ट्स ओनली' सर्टिफिकेट मिला है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details