अमृतसर: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' की रिलीज से पहले पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर का दौरा किया. 22 साल बाद फिल्म में सकीना अली सिंह की भूमिका निभाने वाली अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सनी देओल और उदित नारायण के साथ, बीएसएफ जवानों की पूरी टुकड़ी के साथ खड़ी नजर आईं और अटारी की तरफ पूरी सीमा भरी हुई थी.
उन्होंने कैप्शन दिया, 'गदर 2 की टीम प्रमोशन के लिए भारत-पाक वाघा बॉर्डर पर है.' इसके बाद, नेटिजन्स ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए अपना उत्साह साझा किया और देशभक्ति के उत्साह में 'जय हिंद', 'वंदेमातरम', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद!' और 'मेरा भारत महान! लिखा.
इससे पहले एक्टर 'रिट्रीट सेरेमनी' में भी शामिल हुए थे. सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'प्रतिष्ठित बीएसएफ जवानों के साथ अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी को देखकर सम्मानित महसूस हुआ. मुझे वह ऊर्जा और उत्साह पसंद आया जिसके साथ माहौल हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारों से गूंज उठा. फिल्म के ट्रेलर और क्लासिक 'गदर' गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' के नए वर्जन के चलते पहले से ही काफी उत्साह है.