हैदराबाद : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल ने गदर 2 से हिंदी सिनेमा में धमाकेदार कमबैक किया है. सनी फिल्म गदर 2 से तारा सिंह के अवतार में पूरे 22 साल बाद लौटे हैं. सनी ने सोचा भी नहीं था कि फिल्म गदर 2 को दर्शकों को इतना प्यार मिलेगा. गदर 2 बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई है और फिल्म ने तीन दिनों में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. लंबे अरसे बाद सनी देओल की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है. बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ रही फिल्म गदर 2 सक्सेस को लेकर सनी देओल ने फैमिली से जुड़ा बड़ा बयान दिया है.
सनी ने बहू को बताया लकी
बता दें, मौजूदा साल की 18 जून को सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल की बारात निकाली थी. करण ने अपने गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी रचाई थी. करण की बारात में उनके स्टार दादा धर्मेंद्र ने बेटे सनी और बॉबी संग जमकर डांस किया था. करण की शादी में पहली बार सनी की की पूरी फैमिली साथ में दिखी थी और शादी के बाद सनी और उनकी वाइफ पूजा देओल ने अपने घर की पहली बहू दृशा आचार्य का जोरदार स्वागत किया था. दृशा आचार्य के घर में आते ही देओल फैमिली में रौनक और भी बढ़ गई. वहीं, करण और दृशा आचार्य की शादी के दो महीने बाद रिलीज हुई फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है.
'वो मेरे घर की लक्ष्मी है'
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने अपनी पहली बहू दृशा आचार्य को लकी बताया है और कहा है कि वो मेरे घर की लक्ष्मी है. सनी की बातों से साबित होता है कि उनकी दृशा आचार्य एक्टर और उनकी फैमिली के लिए लकी हैं.