मुंबई: 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी सुर्खियों में छाई हुई है. पार्टी से कई सारे वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे. वहीं, इस महफिल में बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान और आमिर खान ने शिरकत कर चार चांद लगा दिया है. तीनों खानों को एक वेन्यू पर देख सभी की निगाहें उन्हीं पर थम गई. तीनों खानों ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज भी दिए. अब पार्टी से तीनों खानों के इनसाइड वीडियोज सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
गदर 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की एक के बाद एक वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही है. एक नए वायरल वीडियो में सनी देओल के साथ शाहरुख खान और आमिर खान को देखा जा सकता है. भीड़ से घिरे तीनों स्टार्स को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक अन्य वीडियो में सनी देओल और सलमान खान किसी मसले पर चर्चा करते दिख रहे हैं.