मुंबई: चैप्टर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद सनी देओल स्टारर गदर 2 अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. जबकि अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में अमीषा पटेल भी थीं. 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने पर, शनिवार को देओल परिवार ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को आमंत्रित किया है. पार्टी में जहां बॉलीवुड के तीनों खानों (शाहरुख खान, सलमान खान और अमीर खान) ने महफिल लुट ली, वहीं देओल फैमिली भी लाइमलाइट में छाई रही.
बॉलीवुड के लीजेंड्री हीमैन धर्मेंद्र ने एक इवेंट में खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया. उनका टाइमलेस चार्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इंडस्ट्री के आइकोनिक हीरो का वीडियो एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. सदाबहार एक्टर ने पार्टी के लिए लिए ऑल ब्लू लुक को चुना. वीडियो में धर्मेंद्र को ब्लू कलर के प्रिंटेड शर्ट, मैचिंग पैंट और कैप में देखा जा सकता है. रेड कार्पेट पर पहुंचे धर्मेंद ने फ्लाइंग किस करते हुए सभी का अभिनंदन किया है. उनका ये स्वैग उनके फैंस को काफी पसंद आया है.