मुंबई:सनी देओल ने हाल ही में 'गदर 2' की सक्सेस के लिए सितारों से सजी एक पार्टी होस्ट की. बॉलीवुड एक्टर ने हिंदी फिल्म फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को इस पार्टी में इनवाइट किया था. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े नाम फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक छत के नीचे आए. इस पार्टी में शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, अजय देवगन और 90 के दशक के कई अन्य अभिनेताओं का री-यूनियन हुआ. हालांकि, 'ओएमजी 2' एक्टर अक्षय कुमार 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में नजर नहीं आए.
खिलाड़ी कुमार लखनऊ में 'स्काई फोर्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यही कारण है कि वह सनी देओल की फिल्म गदर-2 की सक्सेस पार्टी में नहीं दिखें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार इन दिनों 'स्काई फोर्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के लिए इन दिनों वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है, इसलिए वह पार्टी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने सनी को कॉल करके अपना हार्दिक अभिनंदन भेजा है.