दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 : एडवांस बुकिंग में 'गदर-2' ने ढाया कहर, एक दिन में बिकीं 76 हजार टिकटें, 'तारा सिंह' बोले- लव यू ऑल - तारा सिंह

Gadar 2 : सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में सुनामी ला दी है. फिल्म को रिलीज होने में तीन दिन बचे हैं और गदर ने एक ही दिन में रिकॉर्ड 76 हजार से ज्यादा एटवांस टिकटें बेच डाली है.

Gadar 2
एडवांस बुकिंग गदर-2

By

Published : Aug 8, 2023, 11:50 AM IST

मुंबई : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर-2 रिलीज होने से पहले ही कहर मचा रही है. गदर-2 को लेकर सनी के फैंस के बीच खासा बज है और लगता है कि अब बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है. गदर-एक प्रेम कथा के 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट गदर 2 बस कुछ ही दिन में रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म गदर 2 ने ए़डवांस बुकिंग के मामले में छप्पर फाड़ कलेक्शन कर लिया है. कहा जा रहा है कि गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर मोटा पैसा छापने जा रही है. क्योंकि फिल्म ने एक दिन में 70 हजार से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है.

एक दिन में बेच डाली इतनी टिकटें

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि फिल्म गदर 2 का एडवांस बुकिंग में कहर जारी है. फिल्म गदर-2 ने एक दिन में नेशनल चेन्स में सोमवार रात 9 बजे तक 76600 एडवांस टिकटों की बुकिंग की है, जिसमें पीवीआर में 33 हजार, इनॉक्स में 25500 हजार और सिनेपोलिस में 18100 हजार टिकटों की बुकिंग की है.

अभी भी बढ़ रहा है आंकड़ा

वहीं, अब मंगलवार (8 अगस्त) तक एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 83 हजार जा चुका है, जिसमें पीवीआर में यह आंकड़ा 33 से 36 हजार, इनॉक्स में 25 से 28 हजार और सिनेपोलिस में 18 से 19,300 हो चुका है.

गदर 2 के आगे नहीं टिक पाएगी अक्षय कुमार की OMG 2

बता दें, गदर 2 आगामी 11 अगस्त को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं, इस दिन अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हो रही है, लेकिन गदर 2 की एडवांस बुकिंग बताती है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म कहीं भी नहीं टिक पाएगी. गौरतल है कि फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 30 से 35 करोड़ से खाता खोलने जा रही है.

ये भी पढे़ं : WATCH : सदगुरू ने OMG 2 देख किया रिव्यू, अक्षय कुमार संग खेला फ्लाइंग डिस्क, 'खिलाड़ी' ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details