दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BO Worldwide Collection: 'जेलर', 'गदर 2' और 'OMG 2' का धमाका, फर्स्ट वीकेंड पर की मिलकर कमाए 500 करोड़ से ज्यादा - जेलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड

रनजीकांत की जेलर, सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 ने मिलकर पहले ही वीकेंड वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. देखिए किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाया.

500 cr Weekend
सनी देओल की गदर 2

By

Published : Aug 14, 2023, 10:05 AM IST

हैदराबाद : साल 2023 बॉलीवुड के लिहाज से अभी तक काफी अच्छी गुजर रहा है. मौजूदा साल की 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की एक्शन ड्रामा फिल्म पठान ने साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत की थी और तब से बड़े स्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अब बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई इंडियन सिनेमा की तीन फिल्में सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रखा है. फिल्म जेलर बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और इन तीनों फिल्मों ने वीकेंड पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. इन चार दिनों में इन तीनों फिल्मों ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

  • जेलर वर्ल्डवाइड कलेक्शन

रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर बीती 10 अगस्त को वर्ल्डवाइ रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले ही दिन 48.35 करोड़ की छप्परफाड़ कमई की थी.

पहले दिन 48.35 करोड़

दूसरे दिन 25.75 करोड़

तीसरे दिन 35 करोड़

चौथे दिन 38 करोड़

नेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 127 करोड़

जेलर चार दिनों में 222 वर्ल्डवाइड करोड़ से ज्यादा आंका गया है.

  • गदर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं. 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म से सनी देओल का कमबैक माना जा रहा है.

पहले दिन 40.10 करोड़

दूसरे दिन 45 करोड़

तीसरे दिन 52 करोड़

नेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 137 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा

  • OMG 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं, गदर 2 के साथ 11 अगस्त को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. हालांकि फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 और जेलर से कमाई में पीछे हैं, लेकिन सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है.

पहले दिन 10.26 करोड़

दूसरे दिन 15.3

तीसरे दिन 17.50 करोड़

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 43.56 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा.

बता दें, गदर 2, OMG 2 और जेलर ने मिलकर पहले ही वीकेंड (10 से 13 अगस्त) तक अनुमानित वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब 14 अगस्त को तीनों फिल्में अपने मंडे टेस्ट में क्या गुल खिलाती है, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Collection Day 3: 'गदर 2' का 'Super Sunday', सनी देओल की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details