हैदराबाद :Gadar 2 First Look: 'मार दूंगा...चीर दूंगा..फाड़ दूंगा......' जैसे दमदार डायलॉग से विलेन समेत दर्शकों का भी पसीना छुड़ा देने वाले दमदार एक्टर सनी देओल एक बार फिर साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' के तारा सिंह (गदर) बनकर लौट रहे हैं. अब सनी के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, 'गदर 2' से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस बार सनी देओल हाथ में हैंडपंप नहीं बल्कि बैलगाड़ी का पहिया उठाते दिख रहे हैं. यह फिल्म इस साल रिलीज होगी, लेकिन अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों को देखा जा रहा है, जिसमें सनी देओल की 'गदर-2' का फर्स्ट लुक सामने आया है.
सनी देओल का फर्स्ट लुक
दरअसल, जी स्टूडियो ने 2023 में रिलीज होने वाली अपनी सभी फिल्मों की एक झलक वीडियो के जरिए दिखाई है. यह वीडियो 50 सेकंड का है. इसमें इस साल रिलीज होने वाली कई फिल्मों की छोटी-छोटी झलक दिख रही है. वहीं, वीडियो के आखिरी पलों में 'गदर-2' की भी एक छोटी सी झलक सामने आई है. गदर-2 में सनी के लुक ने धमाल मचा दिया है. सनी देओल ब्लैक कॉस्ट्यूम और पगड़ी में बैलगाड़ी का पहिया उठाते हुए रौद्र रूप में दिख रहे हैं. सनी की यह छोटी सी झलक देख फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और अब वह फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
'गदर 2' में और भी धांसू होगा 'तारा सिंह'
साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' में सनी देओल के तारा सिंह किरदार ने पूरी पाकिस्तानी हुकूमत को हिलाकर कर रख दिया था. अब फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म 'गदर-2' कहां से शुरू से की है और क्या-क्या फिल्म में जोड़ा है, यो तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन फैंस के लिए तो 'गदर-2' से सनी का लुक ही किसी ट्रीट से कम नहीं है.