मुंबई: 'गदर 2' शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पिछले तीन दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. बीते रविवार को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पर परफॉर्म कर रही हैं.
तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है.अपने ओपनिंग डे से ही फिल्म के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फिल्म ने जहां दो दिन में 83 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, वहीं सनी देओल की फिल्म के लिए पहला संडे सुपरहिट साबित हुई है. जी हां. रिलीज के तीसरे दिन गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले रविवार को फिल्म ने 52 से 53 करोड़ रुपये का कारोबार की है. तीन दिन की कमाई के बाद भारत में गदर-2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135-136 करोड़ रुपये हो गया है.