दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 Collection Day 3: 'गदर 2' का 'Super Sunday', सनी देओल की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार - सनी देओल अमीषा पटेल की फिल्म

Gadar 2 Collection Day 3: सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' के लिए पहला रविवार सुपरहिट साबित हुआ है. फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. आइए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन कितनी की कमाई है..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 7:05 AM IST

मुंबई: 'गदर 2' शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पिछले तीन दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. बीते रविवार को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पर परफॉर्म कर रही हैं.

तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है.अपने ओपनिंग डे से ही फिल्म के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फिल्म ने जहां दो दिन में 83 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, वहीं सनी देओल की फिल्म के लिए पहला संडे सुपरहिट साबित हुई है. जी हां. रिलीज के तीसरे दिन गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले रविवार को फिल्म ने 52 से 53 करोड़ रुपये का कारोबार की है. तीन दिन की कमाई के बाद भारत में गदर-2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135-136 करोड़ रुपये हो गया है.

पठान vs गदर-2
'गदर-2' ने अपने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ की कमाई की थी, जो शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी. पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जबकि, दूसरे और तीसरे दिन क्रमश: 60 करोड़ और 38 करोड़ रुपये की कमाई है. किंग खान की फिल्म ने तीन दिन में 161 करोड़ रुपये की कारोबार की.

वहीं, सनी देओल की फिल्म ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ और तीसरे दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. फिल्म ने तीन दिन में 135 करोड़ का आंकड़ा छू ली हैं. अब, देखना होगा की सनी देओल की फिल्म किंग खान को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 14, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details