Gadar 2 vs Jawan : 28वें दिन भी 'गदर 2' की मोटी कमाई बरकरार, SRK की 'जवान' से भी नहीं पड़ा कोई असर - गदर 2 और जवान बॉक्स ऑफिस डे 1
Gadar 2 vs Jawan : शाहरुख खान की फिल्म जवान से पूरी दुनिया में फैंस के बीच खुशी का हंगामा मच गया है. फिल्म अपने पहले दिन 70 से 80 करोड़ कमाने जा रही है. वहीं, जवान की इस हाईप के बीच फिल्म गदर 2 की कमाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
हैदराबाद :शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने आज 7 सितंबर को रिलीज होते ही देश और दुनिया में गदर मचा दिया है. फिल्म अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रही है. फिल्म 'जवान' अपने ओपनिंग डे पर 70 से 80 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है. फिल्म लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. वहीं, बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और फिल्म आज 7 सितंबर को अपनी रिलीज के 28वें दिन में चल रही है.
वहीं, 'जवान' के रिलीज होने से फिल्म 'गदर 2' पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है. 'गदर 2' आज 7 सितंबर को 28 वें दिन भी शानदार कमाई करने जा रही है. हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट जरूर बताई जा रही है, लेकिन 'जवान' के क्रेज को देखते फिल्म ने 28वें दिन इतना कमा रही है बड़ी बात है.
गदर 2 की 28वें दिन की कमाई
बता दें, गदर 2 ने 24 दिनों में 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर पठान के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है. शाहरुख खान की पठान ने यह कारनाम 28 दिनों में किया था. वहीं, फिल्म गदर 2 के 28वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह 2 करोड़ (अनुमानित) है. वहीं, गदर 2 ने 27वें दिन 2.40 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि जवान की रिलीज से गदर 2 की कमाई पर थोड़ा ही असर पड़ा है.
बाहुबली 2 को पछाड़ देगी फिल्म
वहीं, गदर 2 कल यानि 29वें दिन अपनी हिंदी बेल्ट में अपनी कुल कमाई से बाहुबली 2 (510.25 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. गदर 2 का कलेक्शन 508 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. वहीं, हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कलेक्शन शाहरुख खान की फिल्म पठान (525 करोड़) ने किया है. पठान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में गदर 2 को वक्त लग सकता है.