मुंबई:'गदर 2', अनिल शर्मा की निर्देशित और सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है. 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की और रिलीज के पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का जलवा कायम रहा. पहले शनिवार को ताबड़तोड़ कमाई करते हुए फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. 70-75 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दो दिनों में ही 100 करोड़ के कल्ब में अपनी जगह पक्की कर ली.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी-2' को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में उतरी और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे दिन यानी पहले शनिवार की बात करें तो फिल्म ने एक बार फिर गदर मचाते हुए बॉक्स ऑफिस पर 43 से 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही. इस हिसाब से सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ने दो दिनों में लगभग 83.10 से 45.10 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है.