Gadar 2 Vs Pathaan : बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' ने 'पठान' को पटका, तीसरे दिन की कमाई से तोड़ा ये रिकॉर्ड - Sunny Deol and Shah Rukh khan
Gadar 2 Vs Pathaan : बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म पठान को कमाई में बहुत पीछे छोड़ दिया है. जानें क्या कह रहे कमाई के आंकड़े.
सनी देओल
By
Published : Aug 14, 2023, 11:07 AM IST
हैदराबाद :सनी दओल स्टारर एक्शन-फैमिली ड्रामा फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई और फिल्म ने इन तीन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. गदर 2 रिलीज के तीन दिनों में ही 150 करोड़ के करीब है और अब फिल्म आगामी दो दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इधर, गदर 2 ने अपने तीसरे दिन (संडे) की कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म ने तीसरे दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और इसी के साथ शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म पठान को कमाई के मामले में पस्त में कर दिया है.
गदर 2 ने पठान को पछाड़ा
बता दें, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 70 करोड़ और तीसरे दिन 39.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, सनी देओल ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 45 करोड़ और तीसरे दिन (संडे ) 50 करोड़ का बिजनेस किया है. यानि सनी की फिल्म ने तीसरे दिन संडे की कमाई से पठान को बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इन तीन दिनों में गदर 2 का कलेक्शन 135 करोड़ के पार चुका है.
2 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार?
अभी भी गदर के पास सोमवार (14 अगस्त) और मंगलवार (15 अगस्त) नेशनल हॉलिडे हैं. इस दो दिनों में गदर 2 के बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई के संकेत जताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म इन दिनों की कमाई से आंकड़ा 200 करोड़ रुपय हो सकता है. बता दें, 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म गदर 2 के लिए सनी देओल ने अपनी फीस में भी कटौती की थी. इस फिल्म के लिए सनी देओल समेत किस स्टार ने कितनी फीस ली है, नीचे दिए गए न्यूज लिंक पर क्लिक कर जानें.