दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 : 'जवान' के क्रेज के बीच 'गदर 2' ने रचा इतिहास, 'बाहुबली 2' को पछाड़ अपने नाम किया ये रिकॉर्ड - बाहुबली 2

Gadar 2 : 30 दिनों में गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. गदर 2 ने ऐसा कर हिंदी सिनेमा में अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

Gadar 2 beats Bahubali 2
'गदर 2 ने बाहुबली को पछाड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 2:19 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 में इंडियन सिनेमा (विशेशकर हिंदी और साउथ) बॉक्स ऑफिस पर खूब चांदी काट रहा है. वैसे देखा जाए तो साल 2022 में साउथ सिनेमा से RRR और केजीएफ 2 जैसी दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिाय था. वहीं, साल 2023 बॉलीवुड के लिए खुशियां लेकर आया है. फिलहाल बात करेंगे सनी देओल की फिल्म गदर 2 के एक महीने (30 दिन) के कलेक्शन की.

गदर 2 बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब तक कमाई में कई हिंदी और साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा चुकी है. अब 22 साल बाद तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 ने साउथ सिनेमा की विराट फिल्म बाहुबली 2 को कमाई में पछाड़ दिया है. जी हां, गदर 2 हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.

गदर 2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म

गदर 2 ने यह करिश्मा अपनी रिलीज के 30वें दिन यानि आज 9 सितंबर को कर दिखाया है. बॉक्स ऑफिस के सटीक आंकड़े देने के लिए पॉपुलर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30वें दिन 1.20 का बिजनेस किया है. वहीं, गदर 2 की 29 दिन की कमाई का 510 करोड़ रुपये है. गदर 2 की कमाई की यह घरेलू बॉक्स ऑफिस आंकड़ा हिंदी बेल्ट का है. वहीं, बाहुबली 2 ने हिंदी बेल्ट में 510.99 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, 30वें दिन की कमाई से गदर 2 का कुल कलेक्शन 511.20 हो गया है.

'पठान' का पछाड़ना बाकी है

बता दें, हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म पठान के नाम है. पठान ने 525 करोड़ का कारोबार किया है. अब गदर 2 के सामने पठान का रिकॉर्ड है...लेकिन बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के चलते यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि दर्शक अब थिएटर्स में गदर 2 कम और जवान देखने के लिए ज्यादा जुट रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : ट्रैक्टर, बैलगाड़ी और JCB पर सवार होकर 'जवान' देखने निकले फैंस, बीच सड़क पर किया जमकर जश्न
Last Updated : Sep 9, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details