मुंबई: राष्ट्रीय राजधानी में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की, जिसमें बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार, द कश्मीर फाइल्स एक्टर अनुपम खेर का नाम शामिल है. जी20 की भारत की अध्यक्षता में आयोजित शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम में आयोजित किया गया था.
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक जी20 का वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर. ऐतिहासिक G20 शिखर सम्मेलन को मनाने का यह कितना शानदार तरीका है. भारत के नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि वसुधैव कुटुंबकम ही नई विश्व व्यवस्था की वास्तविकता है. प्राउड भारतीयों के रूप में, आज हमारा सिर ऊंचा है. धन्यवाद मोदी जी. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के टॉप पर महसूस कराया. जय हिंद, जय भारत.'
वहीं, अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, G20 समिट के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और खासकर आपको बहुत बहुत बधाई.आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है. दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत गरिमा, शालीनता और सटीकता के साथ आयोजित किया गया. हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए धन्यवाद. जय भारत.