मुंबई:फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने मालदीव विवाद को लेकर अपना ऑफिशियल अनाउंसमेंट जारी कर न केवल मालदीव का विरोध किया है. बल्कि फेडरेशन ने लक्षद्वीप का सपोर्ट करते हुए भारतीय प्रोड्यूसर्स से बड़ी अपील की है. फेडरेशन ने बहिष्कार करने का फैसला लेने के साथ ही फिल्म मेकर्स से मालदीव में अपने फिल्म की शूटिंग को भी कैंसिल करने और भविष्य में भारत में स्थान चुनने की अपील की है.
विवादों के बीच FWICE ने किया मालदीव का बहिष्कार, लक्षद्वीप को लेकर प्रोड्यूसर्स से की ये अपील - फ्विस मालदीव बॉयकॉट
lakshadweep vs Maldives: लक्षद्वीप बनाम मालदीव विवादों के बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने मालदीव को बॉयकॉट करने के साथ ही प्रोड्यूसर्स को इंडिया में ही शूटिंग करने की सलाह दी है. यहां देखिए फेडरेशन का ऑफिशियल अनाउंसमेंट.
Published : Jan 11, 2024, 1:43 PM IST
बता दें कि मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया विवादित पोस्ट सुर्खियों में छा गया और देखते ही देखते उस पोस्ट के साथ ही मालदीव को लेकर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जॉन अब्राहम, सलमान खान के साथ ही अन्य तमाम सितारों ने मालदीव की आलोचना की और भारतीय स्थानों पर जाने की लोगों से अपील भी की. यही नहीं, खेल जगत से भी बड़ी हस्तियों ने खुलकर देश का समर्थन किया. वहीं, इस कड़ी में राजनीतिक जगत भी पीछे नहीं है.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीयों पर की गई अभद्र टिप्पणी मालदीव को भारी पड़ गई है. इस कड़ी में FWICE ने सभी फिल्म और टीवी निर्माताओं से मालदीव में अपनी शूटिंग की बुकिंग रद्द करने और देश में शूटिंग करने की अपील की है. आगे बता दें कि एफडब्ल्यूआईसीई श्रमिकों, तकनीशियनों और कलाकारों का सबसे पुराना और सबसे बड़ा संघीय निकाय है. ऐसे में फेडरेशन ने बयान में कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर मालदीव के मंत्रियों की गैर-जिम्मेदाराना और हास्यास्पद कमेंट्स की कड़ी निंदा करता है. राष्ट्र और इसकी व्यापक संस्कृति के साथ एकजुटता दिखाते हुए FWICE के सदस्यों ने मालदीव में उनके शूटिंग स्थानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. हम अपील करते हैं कि वे अपने शूटिंग के लिए भारत में स्थानों को चुनें और पर्यटन के विकास में योगदान दें.