दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Box Office Collection Day 8: 'फुकरे 3' कमाई के मामले में सबसे आगे, जानें 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' का आठवें दिन का कलेक्शन - चंद्रमुखी 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Fukrey 3 Vs The Vaccine War Vs Chandramukhi 2 Collection Day 8: बॉलीवुड की 3 फिल्में 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' एकसाथ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जानिए तीनों फिल्मों का एक हफ्ते का कलेक्शन...

Fukrey 3 Vs The Vaccine War Vs Chandramukhi 2 Collection
'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 9:48 AM IST

मुंबई:28 सितंबर को रिलीज हुई 'फुकरे 3' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं. मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये कमाए.

'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 7 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग ₹ 63 करोड़ की कमाई की. वहीं आठवें दिन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 3.74 करोड़ रूपये कमा सकती है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.74 करोड़ रूपये हो जाएगा.

वहीं 'फुकरे 3' के साथ ही रिलीज हुई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी धीमी है. वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 7 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग ₹ 8.12 करोड़ की कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 वें दिन फिल्म 0.47 करोड़ कमा सकती है. जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.59 करोड़ हो जाएगा. यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित है. वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और अनुपम खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

वहीं कंगना और राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म 'चंद्रमुखी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 7 दिनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत में लगभग ₹ 33.02 करोड़ की कमाई की. आठवें दिन 'चंद्रमुखी 2' 1.84 करोड़ रूपये कमा सकती है. जिसके बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34.86 करोड़ रूपये हो जाएगा.चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत, राघवेंद्र लॉरेंस, वाडिवेलु, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार और राधिका सरथकुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढे़ं:

Last Updated : Oct 5, 2023, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details