दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fukrey 3 Release Date OUT : 'फुकरे-3' का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Fukrey 3 Release Date OUT: फिल्म फुकरे-3 की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.

Fukrey 3 Release Date OUT
फुकरे-3

By

Published : Jan 24, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 1:57 PM IST

मुंबई :फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. मंगलवार (24 जनवरी) को फिल्म फुकरे-3 की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. फिल्म की स्टार कास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर दर्शकों को लोटपोट करने आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'फुकरे-3' की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'इस बार होगा चमत्कार, सीधे जमनापार से, फुकरे 3 इस साल 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इस फिल्म को भी मृगदीप लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में और दूसरा 2017 में रिलीज हुआ था.

बता दें, फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं. फिल्म के पहले दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर चुके हैं. फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था, जिसका बजट महज 8 करोड़ रुपये था. 'फुकरे' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का बिजनेस किया था.

वहीं, चार साल बाद 2017 में फिल्म 'फुकरे-2' को बनाने में 22 करोड़ रुपये का खर्चा आया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर दिए थे.

वहीं, अब देखना होगा कि फिल्म 'फुकरे-3' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करेगी. फैंस यह जानने के लिए बेचैन है कि इस बार ऐसा क्या चमत्कार होगा जिसके बारे में फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Urmila Matondkar in Bharat Jodo Yatra : 'भारत जोड़ो यात्रा' में उर्मिला मातोंडर ने थामा राहुल गांधी का हाथ, बोलीं- देश नफरत से नहीं...

Last Updated : Jan 24, 2023, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details