मुंबई :फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. मंगलवार (24 जनवरी) को फिल्म फुकरे-3 की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. फिल्म की स्टार कास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर दर्शकों को लोटपोट करने आ रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'फुकरे-3' की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'इस बार होगा चमत्कार, सीधे जमनापार से, फुकरे 3 इस साल 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इस फिल्म को भी मृगदीप लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में और दूसरा 2017 में रिलीज हुआ था.