दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fukrey-3 Song Mashoor : 'हो गया हूं मशहूर जी तेरे शहर में आकर'...'फुकरे-3' का रिलीज हुआ New Song, देखिए - फुकरे 3 स्टारकास्ट

एक्टर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा स्टारर 'फुकरे-3' का नया गाना 'मशहूर' रिलीज हो गया है. फिल्म का नया गाना दर्शकों को काफी मजेदार लग रहा है. लिहाजा, वह सोशल मीडिया पर गाने को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 9:05 PM IST

मुंबई:हंसा-हंसाकर गुदगुदी करने वाली वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट स्टारर इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फुकरे' की अगली फ्रेंचाइजी 'फुकरे-3' सिनेमाघरों में उतरने के लिए एक बार फिर से तैयार है. इस बीच अपकमिंग कॉमेडी फिल्म के मेकर्स ने आज (गुरुवार) फिल्म के नए गाने 'मशहूर' को रिलीज कर दिया है. गाने में एक्टर्स का फनी अंदाज सामने आया है, जिसे दर्शक कफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि एक्टर वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने को शेयर कर मजेदार कैप्शन दिया है. वरुण ने लिखा 'फुकरे-3' के 7 दिन पहले ला रहे हैं एक नया तोहफा...आपके लिए पेश है 'मशहूर'. अभी ट्यून इन करें. गाने में राजनीतिक रैली में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं. गाने को अभिषेक नालिवाल कंपोज किया है. सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म की गाने पर धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'शानदार भाई बधाई', एक अन्य ने लिखा 'बहुत बधाई'.

मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित और रितेश सिधवानी-फरहान अख्तर के बैनर में बनी फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में इस बार वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और मनजोत के साथ ही इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. साल 2013 में आई 'फुकरे' और 2017 में 'फुकरे रिटर्न्स' को दर्शकों को खूब पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया.

यह भी पढ़ें:Fukrey 3 Exclusive Promo: गणेश चतुर्थी पर 'फुकरे 3' का एक्सक्लूसिव प्रोमो OUT, कॉमेडी का बम फोड़ते दिखा 'चूचा'!

ABOUT THE AUTHOR

...view details