दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Richa Chadha: पैपाराजी पर गुस्साईं 'भोली पंजाबन', बोलीं- ऐसे मत चिल्लाओ कि कोई घबरा जाए - Bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस वीडियो में पैपराजी पर चिल्लाते नजर आई है. ऋचा पैपराजी पर गुस्सा हो गई थी, जब उनसे पोज देने के लिए बोल रहे थे.

Richa Chadha snaps at paparazz
ऋचा चड्ढा पैपराजी पर भड़की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 5:16 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. एक्ट्रेस की फिल्म 'फुकरे 3' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन ऋचा चड्ढा का सुर्खियों में बनने की वजह कुछ और ही है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋचा चड्ढा मुंबई में पैपराजी पर चिल्लाते नजर आई है. ऋचा पैपराजी पर गुस्सा हो गई थी, जब उनसे पोज देने के लिए बोल रहे थे. सोशल मीडिया पर ऋचा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लू रंग की प्रिंटेड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं, साथ ही ऋचा ने ब्लैक शेड्स का जोड़ा पहन रखा है. वीडियो में पैपराजी ऋचा चड्ढा को पोज देने के लिए बार-बार आवाज देता है, इसके बाद वह सॉरी भी बोलता है. फिर ऋचा चड्ढा खड़ी होकर पोज देती है और कहती है- ऐसे मत चिल्लाओ कि बंदा घबरा ही जाए.

फिल्म 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया था, जिसमें पुराने किरदार नए कारनामों के साथ लोगों को गुदगुदाते हुए दिख रहे है. फिल्म में ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले फिल्म के रिलीज डेट को 1 दिसंबर कर दिया गया था, लेकिन इसे बाद में बदल कर 28 सितंबर किया गया है. फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details