मुंबई:पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें यह खुलासा हुआ कि इस बार फिल्म में 'चूचा' को नए वरदान के साथ देखा जाएगा. कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर के बाद मेकर्स ने गणेश चतुर्थी पर फिल्म का एक्सक्लूसिव प्रोमो जारी किया है.
फुकरे 3 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से ठीक दस दिन पहले एक नया प्रमोशनल वीडियो जारी किया है. प्रोमो में वरुण शर्मा के किरदार चूचा और ऋचा चड्ढा की भोली पंजाबन के बीच एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई के सीन्स को दिखाया गया है. फिल्म के एक्टर पुलकित सम्राट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने आगामी फिल्म फुकरे 3 का नया प्रोमो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एक्सक्लूसिव प्रोमो अलर्ट! 28 सितंबर से फुकराज के साथ पागलपन को अनलॉक करें.'