दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fukrey 3 Exclusive Promo: गणेश चतुर्थी पर 'फुकरे 3' का एक्सक्लूसिव प्रोमो OUT, कॉमेडी का बम फोड़ते दिखा 'चूचा'! - फुकरे 3 चूचा

Fukrey 3: पुलकित, वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' के मेकर्स ने आज एक्सक्लूसिव प्रोमो जारी किया है. आइए एक नजर डालते हैं कॉमेडी फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रोमो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 5:14 PM IST

मुंबई:पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें यह खुलासा हुआ कि इस बार फिल्म में 'चूचा' को नए वरदान के साथ देखा जाएगा. कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर के बाद मेकर्स ने गणेश चतुर्थी पर फिल्म का एक्सक्लूसिव प्रोमो जारी किया है.

फुकरे 3 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से ठीक दस दिन पहले एक नया प्रमोशनल वीडियो जारी किया है. प्रोमो में वरुण शर्मा के किरदार चूचा और ऋचा चड्ढा की भोली पंजाबन के बीच एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई के सीन्स को दिखाया गया है. फिल्म के एक्टर पुलकित सम्राट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने आगामी फिल्म फुकरे 3 का नया प्रोमो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'एक्सक्लूसिव प्रोमो अलर्ट! 28 सितंबर से फुकराज के साथ पागलपन को अनलॉक करें.'

प्रोमो की शुरुआत फिल्म में पंडितजी की भूमिका निभाने वाले पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है, जो कहते हैं, पॉलिटिक्स में दो ही किस्म के लोग सक्सेस होते हैं, एक भोली जैसे और दूसरा चूचा जैसे.' इसके बाद चूचा ने भोली के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने इरादे की एलान करता है. प्रोमो में चुनाव में होने वाले हंसी-मजाक की एक झलक दिखाई जाती है. प्रोमो का अंत, चूचा को भोली की शादी रोकने के प्रयास के एक कॉमेडी सीन के साथ होता है.

फुकरे 3 अपने पुराने के कास्ट के साथ बड़े पर्दे पर सबको हंसाने के लिए तैयार है. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा समेत अन्य कलाकार हैं. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 18, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details