मुंबई:'फुकरे 3' अपनी रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर ढेर सारी मस्ती और हंसी के साथ आई. फुकरा गैंग और भोली पंजाबन को दोगुने पागलपन के साथ कमबैक करने वाली यह फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. इस फिल्म का जादू ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में छाया हुआ है. जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं ओवरसीज पर 100 करोड़ के साथ एक बड़ा मील का पत्थर भी हासिल कर लिया है.
'फुकरे 3' के एक्टर पुलकित सम्राट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म के पोस्टर के साथ वर्ल्डवाइट कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म को प्यार देने के लिए पुलकित ने फैंस और दर्शकों का शुक्रियादा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '100 करोड़ के लिए ढेर सारी पप्पी. ढेर सारे प्यार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.'