मुंबई :अबू धाबी में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2023 (IIFA 2023) में इस बार सितारों की खूब भीड़ देखी जा रही है. इस बार आईफा 2023 सलमान खान और विक्की कौशल को लेकर ज्यादा चर्चा में है. यहां, सलमान खान की सिक्योरिटी ने जब विक्की कौशल को सामने से आते सलमान के चलते साइड कर दिया तो सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. वहीं, अगले दिन जब सलमान ने खुद जाकर विक्की कौशल को गले लगाया तो तब जाकर ट्रोलर्स के मुंह बंद हुए.
वहीं, आईफा 2023 के चर्चा में आने की दूसरी वजह है, यहां खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं बॉलीवुड हसिनाएं. यहां कांस से सीधा अबू धाबी पहुंचीं उर्वशी रौतेला ने आईफा 2023 में भी अपना जलवा बरकरार रखा. वहीं नोरा फतेही ने इवेंट में लाल रंग की ड्रेस में माहौल का तापमान पूरी तरह बढ़ा दिया.
इधर, हद से ज्यादा डीपनेक ड्रेस में बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी देखा गया. बता दें, इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में ईशा गुप्ता ने भी अपना डेब्यू किया था.