हैदराबाद : अगर आप क्रिकेट के फैंस हैं और बीते कल (7 नवंबर) को अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुकाबला नहीं देखा तो समझें आपने मौजूदा वर्ल्डकप में कुछ नहीं देखा. जी हां, इस मैच की हम नहीं बल्कि पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने 293 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, अफगानिस्तान ने 91 रनों पर आस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ियों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद तय हो गया था कि अब अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल यह करिश्मा कर दिखाएंगे.
क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए थे 202 रन. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने अकेले क्रीज पर खड़े 201 रन ठोक डाले और वो भी घायल अवस्था में. जी हां, पिच पर एक पैर पर खेल ग्लैन मैक्सवेल ठीक 'बाहुबली' की तरह 'दुश्मनों' (अफगानिस्तान) को धूल चटा दी. जिस किसी ने भी यह मैच देखा है, उसके लिए यह मैक्सवेल की पारी किसी गोल्डन तोहफे से कम नहीं है.
राजामौली के उड़े होश