दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'संजू का..ब्रह्मास्त्र का'...सबका रिकॉर्ड तोडे़गी 'एनिमल', ये हैं रणबीर कपूर की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में - entertainment news in hindi

Ranbir Kapoor's 5 highest Grossing Movies : रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर संजू से लेकर ब्रह्मास्त्र तक एक्टर की इन 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही हैं.

Ranbir Kapoor's 5 highest Grossing Movies
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 2:14 PM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाते नजर आ रहे हैं. रणबीर की आज 1 दिसंबर को फिल्म एनिमल रिलीज हो गई है. एनिमल को लेकर कहा जा रहा है यह ओपनिंग डे पर 60 करोड़ (घरेलू) और 100 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाने जा रही हैं. इस मौके पर बात करेंगे रणबीर कपूर की उन 5 टॉप फिल्मों की जिन्होंने ओपनिंग डे बंपर कमाई कर मोटा लाइफटाइम कलेक्शन किया.

  • संजू

ओपनिंग (घरेलू)- 34.75 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड -

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 342.53 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 586 करोड़

बजट - 96 करोड़

रिलीज ईयर -2018

  • ब्रह्मास्त्र

ओपनिंग (घरेलू)- 36 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड - 75 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 257 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 431 करोड़

बजट - 410 करोड़

रिलीज ईयर- 2022

  • ये जवानी है दिवानी

ओपनिंग (घरेलू)- 19.45 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड -

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 188.57 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 319.6 करोड़

बजट - 40 करोड़

रिलीज ईयर

  • तू झूठी मैं मक्कार

ओपनिंग (घरेलू)- 18 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड - 21.06

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 149.05 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 220 करोड़

बजट - 200 करोड़

रिलीज ईयर- 2023

  • ऐ दिल है मुश्किल

ओपनिंग (घरेलू)- 13.30 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड -

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 112.48 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 239.67 करोड़

बजट - 50 करोड़ (2016)

एनिमल बनेगी सबका बाप..

बता दें, आज 1 दिसंबर को 'एनिमल' से रणबीर कपूर अपनी इन सभी फिल्मों की ओपनिंग डे और लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आर रही है. एनिमल को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 60 करोड़ (घरेलू) और 100 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाई करने जा रही है. रणबीर के करियर की एनिमल अब तक की सबसे बड़ी सक्सेसफुल फिल्म साबित होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस : 'एनिमल' ने ओपनिंग डे पर की 'सैम बहादुर' से 10 गुना कमाई!, जानें दोनों फिल्मों का Day 1 कलेक्शन

ये भी पढे़ं : एनिमल रिव्यू ऑन X : रणबीर कपूर के दमदार एक्शन सीन देख चौंके यूजर्स, बोले- 1000 करोड़ क्लब Loading...!

ABOUT THE AUTHOR

...view details