हैदराबाद :करवा चौथ के दिन नजदीक आ रहे हैं. साल 2023 में करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ का बी-टाउन और टीवी जगत में भी खास क्रेज है. इस दिन एक्ट्रेस खूब सजती हैं और अपने स्टार पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं और फिर रात को व्रत खोल सोशल मीडिया पर प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती हैं. इस कड़ी में हम बात करेंगे उन अभिनेत्रियों की जो इस साल अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं.
परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा से मौजूदा साल की 24 सितंबर को उदयपुर के शाही किले में शादी रचाई थी. अब परिणीति अपने पहले करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही हैं.
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी (सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी) इस साल शादी के बंधन में बंधी थी. सिद्धार्थ-कियारा ने 7 फरवरी 2023 को शादी रचाई थी और अब कियारा स्टार अपने हसबैंड सिद्धार्थ के नाम का पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
एक्टर सुनील शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को अपनी बेटी अथिया शेट्टी के हाथ पीले किए थे. अथिया ने टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अपना जीवनसाथी चुना है और अब कपल अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेगा. बता दें, दक्षिण राज्यों में इस त्योहार का खास महत्व नहीं हैं, हो सकता है कि यह साउथ जोड़ी इस व्रत को ना रखे.
शिवालिका ओबेरॉय- अभिषेक पाठक
फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से 9 फरवरी 2023 को शादी रचाई थी. खुदा हाफिज-2, और यह साली आशिकी फेम एक्ट्रेस शिवालिका अपने पति के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी.