दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karva Chauth 2023 : परिणीति चोपड़ा से कियारा आडवाणी समेत करवा चौथ का पहला व्रत रखेंगी ये एक्ट्रेस, तैयारी शुरू - करवा चौथ का पहला व्रत

Karva Chauth 2023 : साल 2023 में परिणीति चोपड़ा और कियारा आडवाणी समेत जिन-जिन एक्ट्रेस ने शादी रचाई है, वो इस साल करवा चौथ को अपना पहला व्रत रखने जा रही हैं. आपकी कौनसी फेवरेट जोड़ी है...कमेंट कर जरूर बताएं.

Karva Chauth 2023
करवा चौथ का पहला व्रत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 4:21 PM IST

हैदराबाद :करवा चौथ के दिन नजदीक आ रहे हैं. साल 2023 में करवा चौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ का बी-टाउन और टीवी जगत में भी खास क्रेज है. इस दिन एक्ट्रेस खूब सजती हैं और अपने स्टार पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं और फिर रात को व्रत खोल सोशल मीडिया पर प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती हैं. इस कड़ी में हम बात करेंगे उन अभिनेत्रियों की जो इस साल अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं.

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा से मौजूदा साल की 24 सितंबर को उदयपुर के शाही किले में शादी रचाई थी. अब परिणीति अपने पहले करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही हैं.

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी (सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी) इस साल शादी के बंधन में बंधी थी. सिद्धार्थ-कियारा ने 7 फरवरी 2023 को शादी रचाई थी और अब कियारा स्टार अपने हसबैंड सिद्धार्थ के नाम का पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

एक्टर सुनील शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को अपनी बेटी अथिया शेट्टी के हाथ पीले किए थे. अथिया ने टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अपना जीवनसाथी चुना है और अब कपल अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेगा. बता दें, दक्षिण राज्यों में इस त्योहार का खास महत्व नहीं हैं, हो सकता है कि यह साउथ जोड़ी इस व्रत को ना रखे.

शिवालिका ओबेरॉय- अभिषेक पाठक

फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से 9 फरवरी 2023 को शादी रचाई थी. खुदा हाफिज-2, और यह साली आशिकी फेम एक्ट्रेस शिवालिका अपने पति के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

स्वरा भास्कर- फहद अहमद

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी नेता फहद अहमद से 16 फरवरी 2023 को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब देखना होगा कि क्या स्वरा करवा अपने मुस्लिम पति फहद अहमद के लिए चौथ का व्रत रखेंगी या नहीं.

सोनाली सहगल-आशीष सजनानी

साल 2023 में शादी कर घर बसाने वालीं एक्ट्रेस में फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल का नाम भी शामिल है. सोनाली ने बीती 7 जून को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी संग शादी की थी. अब सोनाली अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं.

मसाबा गुप्ता और सत्यदेव मिश्रा

वहीं, दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता अपनी दूसरी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी. मसाबा ने साल की शुरुआत में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी.

श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम पपे

सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 16 फेम एक्ट्रेस श्रीजिता ने भी इस साल शादी रचा अपना घर बसाया है. श्रीजिता ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम पपे से बीती 1 जुलाई को शादी की थी और अब श्रीजिता डे अपने विदेशी पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी या नहीं, इसका भी इंतजार रहेगा.

वरुण तेज और लावण्या

वहीं, करवा चौथ वाले दिन साउथ सिनेमा स्टार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बता दें, साउथ राज्यों में करवा चौथ का क्रेज नहीं है. कपल आगामी 1 नवंबर को इटली में शादी रचाने जा रहा है, जहां राम चरण, अल्लू अर्जुन समेत कई साउथ स्टार्स की फैमिली पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें : जानिए कब है सुहागिनों का कठिन व्रत करवा चौथ, कब निकलेगा चांद, कैसे करना है पूजन
Last Updated : Oct 28, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details