दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Upcoming Movies-Web Series: 'OMG 2' और 'गदर 2' समेत अगस्त में रिलीज होंगी ये फिल्में, इन 3 वेब-सीरीज को भी देखना ना भूलें - अपकमिंग मूवी 2023

Upcoming Movies and Web Series: अगस्त 2023 में एंटरटेनमेंट के लिहाज से बड़ा मस्त रहने वाला है. आगामी अगस्त महीने में अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 और गदर 2 समेत ये फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. साथ ही ओटीटी पर अगस्त में रिलीज होने जा रहीं इन 3 बड़ी वेब-सीरीज को देखना बिल्कुल ना भूलें.

Upcoming Movies-Web Series
बॉलीवुड और वेब-सीरीज

By

Published : Jul 31, 2023, 3:49 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड और वेब-सीरीज के लिहाज से आगामी अगस्त का महीना बहुत ही एंटरटेन करने वाला है. क्योंकि इस महीने दो बड़ी फिल्में गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के साथ दो बड़ी वेब-सीरीज भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, अगस्त में रिलीज होने वाली उन सभी फिल्मों और वेब-सीरीज की लिस्ट जो आपको अपने एंटरटेनमेंट के लिहाज से नोट कर लेनी चाहिए.

  • अगस्त में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्में

ओह माय गॉड 2

अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ओह माय गॉड 2 का इंतजार तो अक्की के फैंस को बेसब्री से हैं. बता दें, अमित रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

गदर 2

22 साल बाद उर्फ सनी देओल पर्दे पर एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की प्रेम कथा लेकर आ रहे हैं. बात कर रहे हैं गदर-2 की जो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ओह मॉय गॉड से टकराने जा रही है. अब यह आपको फैसला करना है कि आपको कौनसी फिल्म पहले देखनी है.

ताली

वहीं, मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार करने जा रही हैं. यह पहली बार है, जब सुष्मिता सेन को एक किन्नर के किरदार में देखा जाएगा. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इस स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) मुफ्त में देख सकते हैं.

ड्रीम गर्ल 2

कॉमेडी की दुनिया से अगस्त की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होने जा रही है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर यह फिल्म आगामी 25 अगस्त को रिलीज होगी. बालाजी मोशन पिक्चर्स बैनर तले बनी इस फिल्म को राज शांडिल्य ने बनाया है. फिल्म के दूसरे पार्ट में आयुष्मान खुराना, विजय राज और अन्नू कपूर की कॉमेडी के साथ-साथ अब परेश रावल और राजपाल यादव भी इसमें तड़का लगाएंगे.

  • अगस्त में रिलीज होने वाली हिंदी वेब-सीरीज

चूना

वहीं, बात करें सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी की तो इस महीने हिंदी पट्टी से तीन वेब-सीरीज रिलीज होने जा रही है. इसमें सबसे पहले 3 अगस्त को क्राइम और पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज चूना नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें जिमी शेरगिल, मोनिका पनवर, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय और नमित दास नजर आएंगे. यह आठ एपिसोड वाली सीरीज है. पुष्पेंद्र नाथ मिश्री ने इसे लिखा और बनाया है.

मेड इन हीवन सीजन 2

जोया अख्तर, नित्या मेहरा, अलंकिता श्रीवास्तव, नीरज घायवन ने मिलकर मेड इन हीवन सीजन 2 को बनाया है. यह एक ड्रामा-रोमांस सीरीज है, जो इस बार 7 एपिसोड के साथ आमागी 10 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है. इसका पहला भाग मेड इन हीवन सीजन 1 साल 2019 में रिलीज हुआ था. फिल्म में अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपाला, जिम सिरभ, शशांक अरोड़ा, कल्कि कोचलिन और शिवांगी रघुवंशी अहम रोल में होंगे.

द कश्मरी फाइल्स - अनरिपोर्टेड

इसके बाद मेड इन हीवन सीजन 2 के अगले दिन यानि 11 अगस्त को विवादित फिल्म विवेक अग्निहोत्री और उनकी स्टार वाइफ पल्लवी जोशी की वेब-सीरीज द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज को खुद विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं : Zinda Banda Song Troll: ट्रोल के भी लायक नहीं सॉन्ग 'जिंदा बंदा', यूजर बोला- 'टाइगर 3' पर ध्यान दो अब

ABOUT THE AUTHOR

...view details