हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर को मिलाकर आठ इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं. आज (सोमवार 13 मार्च) पूरे देश में सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने का जश्न मनाया जा रहा है. इधर, 'आरआरआर' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं इंग्लिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस ने भी ऑस्कर्स की जीत पर बधाई दी है. वहीं, फिल्म में अहम रोल में नजर आए अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर अपनी खुशी जाहिर कर टीम को बधाई दी है.
ओलिविया मॉरिस
ओलिविया मॉरिस ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' से जुड़ीं तस्वीरें शेयर कर अपने बधाई पोस्ट में लिखा है, 'ओके, तो कुछ खबरें उठ रही हैं, यह कहना कि मैं सातवें आसमान पर हूं ज्यादा अच्छा नहीं होगा, मैंने यूक्रेन के कीव में 15 दिनों तक सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए शूटिंग की थी, इसमें जबरदस्त उर्जा थी, अब मैं इस गाने को बड़े ही गर्व से सुनूंगी, शब्दों में मेरी खुशी बयां नहीं हो सकती, बस यही है कि इस गाने ने ऑस्कर जीत लिया है, इस गाने में मुझे लेने के लिए एस एस राजामौली का धन्यवाद'.
आलिया भट्ट
वहीं, फिल्म में राम चरण की पत्नी का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सॉन्ग 'नाटू-नाटू' की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं, आलिया भट्ट ने ऑस्कर में बतौर प्रजेंटर शामिल हुईं दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने भारतीय होने पर गर्व महसूस कराया.