दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oscars Awards : ऑस्कर की जीत पर गदगद हुईं 'नाटू-नाटू' में दिखी ये विदेशी एक्ट्रेस, अजय-आलिया ने भी दी RRR टीम को बधाई - Alia bhatt Oscars Awards

Oscars Awards 2023 : फिल्म 'आरआरआर' में नजर आईं विदेशी एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस समेत फिल्म की सपोर्टिंग स्टार कास्ट अजय देवगन और आलिया भट्ट समेत इन सितारों ने 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है.

Oscars Awards
Etv Bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 4:06 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर को मिलाकर आठ इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं. आज (सोमवार 13 मार्च) पूरे देश में सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने का जश्न मनाया जा रहा है. इधर, 'आरआरआर' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं इंग्लिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस ने भी ऑस्कर्स की जीत पर बधाई दी है. वहीं, फिल्म में अहम रोल में नजर आए अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर अपनी खुशी जाहिर कर टीम को बधाई दी है.

ओलिविया मॉरिस

ओलिविया मॉरिस ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' से जुड़ीं तस्वीरें शेयर कर अपने बधाई पोस्ट में लिखा है, 'ओके, तो कुछ खबरें उठ रही हैं, यह कहना कि मैं सातवें आसमान पर हूं ज्यादा अच्छा नहीं होगा, मैंने यूक्रेन के कीव में 15 दिनों तक सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए शूटिंग की थी, इसमें जबरदस्त उर्जा थी, अब मैं इस गाने को बड़े ही गर्व से सुनूंगी, शब्दों में मेरी खुशी बयां नहीं हो सकती, बस यही है कि इस गाने ने ऑस्कर जीत लिया है, इस गाने में मुझे लेने के लिए एस एस राजामौली का धन्यवाद'.

आलिया भट्ट

वहीं, फिल्म में राम चरण की पत्नी का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सॉन्ग 'नाटू-नाटू' की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं, आलिया भट्ट ने ऑस्कर में बतौर प्रजेंटर शामिल हुईं दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने भारतीय होने पर गर्व महसूस कराया.

आलिया भट्ट ने दी बधाई
दीपिका पादुकोण

अजय देवगन

इधर, फिल्म में राम चरण के पिता का रोल करने वाले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने भी 'आरआरआर' टीम को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है. अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जैसा कि यह हमेशा से कहा जाता है कि सिनेमा एक यूनिवर्सल भाषा बोलता है, आरआरआर की टीम को बधाई और द एलिफेंट व्हिस्पर्स की टीम को भी ऑस्कर की जीत के लिए शुभकामनाएं, यह पल गर्व का है.

श्रिया सरन

'आरआरआर' में अजय देवगन की पत्नी के किरदार में दिखीं साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन ने ऑस्कर जीतने पर लिखा है, 'बहुत ही ज्यादा खुश, तुम लोगों ने यह कर दिखाया, तेुलगू सॉन्ग ऑस्कर, उफ्फ यह तो बहुत ही अच्छा है, अमेजिंग.

ये भी पढे़ं : Oscar Gift Bag : ऑस्कर में हारने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, ऑस्ट्रेलिया में घर-इटली ट्रिप समेत मिला करोड़ों का गिफ्ट बैग

Last Updated : Mar 13, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details