मुंबई:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर गुरुवार 28 सितंबर को 41 साल के हो गए. मशहूर एक्टर को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयों का तांता लग गया है. रणबीर को पत्नी आलिया भट्ट से लेकर मां नीतू कपूर तक कई लोगों ने बर्थडे विश किया है. नीतू कपूर ने अपने बेटे का जन्मदिन मनाने की खुशी सोशल मीडिया पर व्यक्त की. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें दो केक थे, एक आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीर के साथ और दूसरे पर लिखा है, 'राहा के पापा'. एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, नीतू ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, इस खास इंसान के लिए आभारी हूं'.
दूसरी ओर, करीना कपूर ने अपने चचेरे भाई की बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे यू लेजेंड'. वहीं करीना की बहन करिश्मा कपूर ने अपनी और रणबीर की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'हैप्पी बर्थडे रणबीर'.