मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. पूरे देश में धोनी की टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, क्या बच्चे-क्या बूढ़ें हर किसी की जुबान पर धोनी-धोनी-धोनी ही रटा हुआ है. फिल्मी सितारे तक धोनी के नाम का गुन गा रहे हैं.
इधर, बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जमकर जश्न मना जा रहा है. रणवीर सिंह, कीर्ति सुरेश, अभिषेक बच्चन, विग्नेशन शिवान, सोफी चौधरी समेत कई स्टार्स ने धोनी की जीत का जश्न मनाया है.
चारों ओर बस चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. बता दें, अब पूरे देश में धोनी-धोनी हो रहा है. इधर फिल्मी स्टार्स की बीच भी धोनी की जीत का अलग ही जश्न देखा जा रहा है.
बता दें, हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात ने धोनी की टीम सीएसके को 20 ओवरों में 214 रनों का लक्ष्य दिया था. बारिश के कारण मैच डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और फिर ओवर और रन कम कर चेन्नई को बैटिंग करने के लिए मैदान में उतारा गया.