दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम मंदिर उद्घाटन : बिग बी से रजनीकांत समेत इन बॉलीवुड-साउथ सितारों को न्योता, गेस्ट लिस्ट में नहीं कंगना रनौत - राम मंदिर उद्घाटन सेलेब्स

Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दिन नजदीक आ रहे हैं. वहीं, यहां तकरीबन ढाई हजार वीवीआईपी गेस्ट शिरकत करेंगे, जिसमें इन बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 1:05 PM IST

मुंबई : अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का समय नजदीक आ रहा है. नये साल 2024 की 22 जनवरी को 12.20 बजे राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में सरकार ने इसकी बड़ी तैयारी कर ली है. यहां तकरीबन 7 हजार से ज्यादा गेस्ट आएंगे, जिनमें 2 हजार से ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट होंगे. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन सेरेमनी में किन-किन सिनेमाई हस्तियों के बुलाया गया है, इसके नाम अब सामने आ रहे हैं. सिनेमाई हस्तियों की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार और साउथ सिनेमा से रजनीकांत से चिरंजीवी समेत कई स्टार्स शिरकत कर सकते हैं, लेकिन कंगना रनौत का नाम कहीं भी सामने नहीं आ रहा है.

कंगना रनौत को नहीं मिला न्योता?

जी हां, मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो राम मंदिर उद्घाटन समारोह में सेलेब्स गेस्ट की लिस्ट में कंगना रनौत का नाम नहीं दिख रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, साउथ एक्टर धनुष, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, साउथ सुपरस्टार मोहन लाल और कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी न्योता गया है.

'लक्ष्मण' को भी नहीं किया गया इनवाइट

वहीं, टीवी सीरियल रामायण में राम-सीता (अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया) को भी इस समारोह के लिए न्योता गया है, लेकिन इसी सीरियल में लक्ष्मण का रोल कर चुके एक्टर सुनील लाहिरी को निमंत्रण नहीं मिला है. इस पर एक्टर ने अपनी नाराजगी जताई है.

नीचे दिए गये लिंक पर क्लिकर कर जानें राम मंदिर उद्घाटन समारोह में ना बुलाए जाने पर क्या बोले लक्ष्मण फेम एक्टर सुनील लाहरी.

ये भी पढे़ं : राम मंदिर उद्घाटन समारोह में ना बुलाने से 'भड़के' 'लक्ष्मण' फेम एक्टर सुनील लाहरी, बोले- कुछ लोग...

ABOUT THE AUTHOR

...view details