मुंबई :बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने अपनी इकलौती बेटी अथिया शेट्टी के 23 जनवरी को हाथ पीले कर दिए. बेटी की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने लोगों को मिठाई बांटी और धन्यवाद कहा. अब अथिया पराई हो चुकी हैं और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की दुल्हनिया बन चुकी हैं. बेटी अब बाप के घर से विदा हो चुकी है. ऐसे में राहुल-अथिया को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बॉलीवुड से उन्हें भर-भरकर बधाई मिल रही है.
बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अथिया-राहुल की शादी की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें शादी की बधाई देते हुए लिखा है, 'आप दोनों को शादी की शुभकामनाएं'.
अनुष्का शर्मा ने शादी की बधाई दे लिखा है, 'बधाई हो अथिया-राहुल, आप दोनों जिंदगी भर के लिए साथ रहो और आपके बीच गहरा प्यार और रोशनी कायम रहे'.
कैटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल ने नवविवाहित जोड़े को शादी पर बधाई देते हुए लिखा है, 'अथिया-राहुल आप दोनों को शादी की ढेरों शुभकामनाएं, भगवान करे आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे'.
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सुनील शेट्टी की 'अंजली' शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, 'मेरी डार्लिंग अथिया-राहुल आपको की शादी की ढेरों बधाई, साथ रहो, खुश रहो, आपके जीवन का यह नया सफर प्यार, खुशी और आशीर्वाद से भरा रहे, ढेर सारा प्यार'.