दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

76th Cannes Film Festival : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर - कान्स 2023

अनुष्का शर्मा के बाद अब पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस कान्स रेड कारपेट पर नजर आएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 5:52 PM IST

मुंबई:गुडन्यूज गुडन्यूज...फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही देश भर के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार 'सुल्तान' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ ही अब पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस पूर्व वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने के साथ ही अब एक बार फिर से देश को कान्स के साथ गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस को लेकर जब से यह खबर सामने आई हैं फैंस बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस मानुषी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वह हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ एक्टर्स को सम्मानित करती नजर आएंगी. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 मई से 27 मई तक फ्रांस में होगा. भारत की ओर से दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर कान्स में शामिल होती आई हैं. ऐसे में हाल ही में यह खबर सामने आई कि अनुष्का शर्मा भी इस साल कान्स में डेब्यू करेंगी. इस बीच मानुषी की वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आई थीं.

आगे बता दें कि मानुषी जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'तेहरान' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही वह 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में वरुण तेज के साथ नजर आएंगी. कान्स 2023 में अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग भी होगी. आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की है कि निर्देशक अनुराग कश्यप की केनेडी 76वें फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. फिल्म को प्रतिष्ठित फिल्म पर्व के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Cannes Film Festival : कान्स 2023 में दिखाई जाएगी मणिपुरी फिल्म 'Ishanou'

ABOUT THE AUTHOR

...view details