मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना मानुषी छिल्लर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. अगले साल (2024) रिलीज को तैयार फिल्म की प्रमोशन में पूर्व मिस वर्ल्ड जोरों से लग गई हैं और इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर लगातार लेटेस्ट पोस्ट भी शेयर कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस सुकून के पल मालदीव में स्पेंड करती नजर आईं. मानुषी छिल्लर ने वेकेशन की झलक फैंस को दिखाते हुए खूबसूरत और मस्ती भरी तस्वीरें शेयर की हैं.
PHOTOS : मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहीं मानुषी, लजीज डिश बनाती कैमरे में हुईं कैद पूर्व मिस वर्ल्ड - मानुषी कूक
Manushi enjoying vacation in Maldives: पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने सोशल मीडिया पर मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर एंजॉयमेंट की झलक फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Published : Dec 12, 2023, 6:28 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर मानुषी छिल्लर ने कैप्शन में लिखा 'कुछ गंभीर चिंतन के साथ खाना पकाने की क्लासेज और गपशप'. तस्वीरों में से कुछ में मानुषी जूस पीने के साथ ही मस्ती करती तो एक में लजीज डिश बनाती नजर आ रही हैं. फ्लोरल कूल गाउन के साथ एक्ट्रेस ने हैट लगा रखा है, जिसमें वह सिंपल ब्यूटी लग रही हैं. मानुषी सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर जल्द ही सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनेसां पिक्चर्स के संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित और शक्ति प्रताप सिंह निर्देशित पैन-इंडिया फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में नजर आएंगी. सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म देश पर किए गए खतरनाक और ताकतवर हवाई हमलों को बड़े पर्दे पर बयां करती नजर आएगी. फिल्म में मानुषी के साथ लीड रोल में साउथ एक्टर वरुण तेज हैं. मानुषी फिल्म में ऑफिसर का तो वरुण पायलेट की भूमिका में नजर आएंगे. ऑपरेशन वैलेंटाइन' का मोशन टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. पैन-इंडिया फिल्म 16 फरवरी 2024 से सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयर है.