मुंबई :बेस्ट कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर दिया है. वीर दास ने न्यूयॉर्क में हुए 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में बेस्ट यूनीक कॉमेडी का एमी अवार्ड जीता है. वीर दास इस अवार्ड को जीतकर बेहद खुश हैं. अब वीर दास ने एमी अवार्ड संग अपनी शानदार और गौरवपूर्ण तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीर दास ने इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवार्ड को अपने देश भारत के नाम किया है.
वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी थोड़ी देर पहले ही एक एमी अवार्ड जीतने वाला पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में उनके साथ में एमी अवार्ड की ट्रॉफी है और दूसरी तस्वीर में वह रेग टाइगरमैन और आकाश शर्मा के बीच हाथ में एमी अवार्ड लिए खड़े हैं.
भारत के लिए.....
इस प्रतिष्ठित अवार्ड्स को शेयर कर एक्टर ने अपने गौरवपूर्ण इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, भारत के लिए, भारतीय कॉमेडी के लिए, हर सांस, हर शब्द, इस अतुल्नीय अवार्ड के लिए एमी संगठन का धन्यवाद.
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
अब इस ग्रेट अचीवमेंट पर वीर दास को बधाईयों का तांता लगा हुआ है, जिसमें फैंस और सेलेब्स दोनों ही शामिल हैं. आयुष्मान खुराना ने लिखा है, तुम इसके लायक हो'. जोया अख्तर, रिया चक्रवर्ती, बिपाशा बसु, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, नेहा धूपिया, आनंद तिवारी, समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई दी है और यह बधाईयों का सिलसिला अभी भी जारी है.
कौन हैं वीर दास?
44 साल के वीर दास इंडियन कॉमेडियन के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर और म्यूजिशियन भी हैं. दास ने अपना करियर बतौर कॉमेडियन शुरू किया था. इसके बाद वह बॉलीवुड में आए. साल 2007 में उन्हें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन में एक गेस्ट रोल में देखा गया था.
वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून में हुआ था. वीर ने अमेरिका स्थित इलिनियोस के प्राइवेट नॉक्स कॉलेज से बीएस इकोनॉमिक्स और थिएटर में डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने मास्को ऑर्ट थिएटर्स ज्वॉइन किया था.
फिल्में और टीवी शो
मुंबई सालसा (2007)
लव आज कल (2009)
बदमाश कंपनी (2010)
देली बेली (2011)
गो गोआ गोन (2013)
सुपर से ऊपर (2013)
शादी के साइट इफेक्ट्स (2014)
रिवॉल्वर रानी (2014)
अमित साहनी की लिस्ट (2014)
मस्तीजादे (2016)
संता बंता (2016)