दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'फख्त महिलाओं मेट' में दिखेंगे बिग बी , निभायेंगे ये किरदार - bollywood latest news

अमिताभ बच्चन के दोस्त और फिल्म निर्माता आनंद पंडित की आगामी गुजराती फिल्म 'फक्त महिलाओ मेट' में अतिथि की भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

etv bharat
मेगास्टार अमिताभ बच्च

By

Published : May 20, 2022, 4:07 PM IST

Updated : May 21, 2022, 1:41 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन गुजराती फिल्म 'फक्त महिला मेट' में एक कैमियो भूमिका में नजर आएंगे, निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. यश सोनी और दीक्षा जोशी अभिनीत, पारिवारिक कॉमेडी संयुक्त रूप से फिल्म निर्माता आनंद पंडित और वैशाली शाह द्वारा निर्मित है. यह नवोदित निर्देशक जय बोडासो द्वारा अभिनीत है. आनंद पंडित बीग बी दोस्त हैं, जो कि उनके साथ 'सरकार-3' और 'चेहरे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

पंडित ने कहा कि 'जब बच्चन से इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया तो 79 वर्षीय एक्टर तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए.' 'मेरे लिए अमित जी के बिना किसी भी प्रोजेक्ट की कल्पना करना कठिन हो रहा है, जो वर्षों से मेरे लिए एक दोस्त, संरक्षक और मार्गदर्शक रहे हैं. जिस क्षण मैंने उनसे पूछा कि क्या वह 'फक्त महिला मेट' में कैमियो रोल करेंगे तो वह तुरंत मान गए और उन्होंने फिल्म के लिए 'हां' कर दी.

यह भी पढ़ें- हॉट लुक में तेजस्वी प्रकाश ने दिए किलर पोज, आपने देखी बोल्ड तस्वीरें?

पंडित जिन्हें 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों के समर्थन के लिए जाना जाता है, उन्होंने बताया कि अमित जी स्क्रिप्ट सुनने या यह जानने में उत्सुक नहीं दिखे कि निर्देशक कौन होगा और वह सेट पर आए. यह पहली बार है कि अमित जी गुजराती फिल्म में एक गुजराती किरदार निभा रहे हैं. फिल्म निर्माता पंडित को फिल्म 'सत्यमेव जयते', 'टोटल धमाल', 'द बिग बुल' जैसी फिल्मों के समर्थन के लिए जाना जाता है. 'फक्त महिलाओ मेट' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

(एजेंसी)

Last Updated : May 21, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details