दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fitoor Song OUT: 'शमशेरा' का पहला रोमांटिक गाना 'फितूर' रिलीज, रणबीर-वाणी का अंडरवॉटर रोमांस - सॉन्ग फितूर सॉन्ग

'शमशेरा' का दूसरा गाना 'फितूर' 7 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. गाने में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के बीच रोमांस देखा जा रहा है.

Fitoor Song
Fitoor Song

By

Published : Jul 7, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 1:35 PM IST

हैदराबाद : यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'शमशेरा' का पहला रोमांकि गाना 'फितूर' 7 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. गाने में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के बीच अंडरवॉटर रोमांस देखा जा रहा है. बता दें, फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जी हुजूर' जारी किया गया था.

रोमांटिक सॉन्ग 'फितूर' को आवाज के जादूगर अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है. मशहूर संगीतकार मिथुन ने गाने को कंपोज किया है और गाने के बोले फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने खुद लिखे हैं.

गाने में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. फिल्म का यह गाना खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. बता दें, रणबीर कपूर और वाणी कपूर फिल्म की प्रमोशन में जुट गए हैं.

इस बाबत रणबीर-आलिया का बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट भी सामने आया था. वाणी कपूर पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं. रणबीर लंबे अरसे बाद फिल्म शमशेरा से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. रणबीर को इससे पहले फिल्म 'संजू' (2018) में देखा गया था.

इस साल रणबीर कपूर की दो फिल्में शमशेरा और ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट सामने आई हैं. वहीं, रणबीर डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट श्रद्धा कपूर को देखा जाएगा.

वहीं, इस साल रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी, जिसमें वह पत्नी आलिया भट्ट संग नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :48 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा की बोल्डनेस बरकरार, अब डीप नेक ट्रांसपेरेंट गाउन में गिरा रहीं बिजली

Last Updated : Jul 7, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details