हैदराबाद :बॉलीवुड के लिहाज से कल 11 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज होने जा रही है. सनी और अक्षय के फैंस में दोनों ही फिल्मों को लेकर बड़ा क्रेज है. इधर, गदर 2 ने एडवांस बुकिंग की रेस में ओएमजी 2 को बहुत पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 की एडवांस बुकिंग जहां 2 लाख से ऊपर जा चुकी हैं, तो वहीं अक्षय की OMG 2 को अभी एक लाख की भी एडवांस बुकिंग नहीं मिली है. भले ही दोनों की एडवांस बुकिंग में बड़ा अंतर हो, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों ही फिल्में मिलकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास बनाने जा रही हैं.
बता दें, गदर 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने ओपनिंग डे पर 30 से 40 करोड़ का कलेक्शन करेगी, तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 7 से 9 करोड़ रुपये में खाता खोलेगी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करने जा रही है.