दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Film NBK 108: उगादी पर 'एनबीके 108' से नंदामुरी बालकृष्ण का फर्स्ट लुक जारी - Happy Gudi Padwa

आने वाली फिल्म 'एनबीके 108' में बालकृष्ण अलग-अलग अवतारों में नजर आयेंगे. उगादी के अवसर पर जारी पोस्टर में बालकृष्ण नये लुक में नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Film NBK 108
एनबीके 108

By

Published : Mar 22, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:53 AM IST

हैदराबाद:टॉलीवुड स्टार नंदामुरी बालकृष्ण सफल निर्देशक अनिल रविपुदी के साथ उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट 'एनबीके 108' का हिस्सा बने. तेलुगु नव वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले उगादी के उत्सव के अवसर पर, निमार्ताओं ने फिल्म से स्टार का पहला लुक जारी किया है. मेकर्स द्वारा जारी किए गए दो पोस्टर में बालकृष्ण अलग-अलग अवतारों में नजर आ रहे हैं. पहले पोस्टर में बालकृष्ण ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं.

गले और हाथ में पवित्र धागे पहने नजर आ रहे हैं बालकृष्ण:उन्होंने अपने गले और हाथ में पवित्र धागे पहने हुए है. बालकृष्ण के हाथ पर टैटू गुदवाया हुआ नजर आ रहा है. दूसरे पोस्टर में वह आक्रामक अवतार में दिख रहे हैं. उनके पीछे उगते सूरज, दाढ़ी और हैंडलबार मूंछ जैसी चीजें देखने को मिल रही हैं. दोनों पोस्टर को देखने के बाद फैंस एक्साइटिड हो रहे हैं. पोस्टर में टैगलाइन है- 'इस बार आपकी कल्पना से परे'. शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले साहू गरपति और हरीश पेड्डी मिलकर इस प्रोजेक्ट पर शानदार काम कर रहे हैं.

फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जबकि काजल अग्रवाल बालकृष्ण की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. बालकृष्ण की पिछली दो फिल्मों के लिए संगीत देने वाले एस थमन 'एनबीके 108' के लिए धुन तैयार कर रहे हैं. शाइन स्क्रीन्स के सफल प्रोडक्शन के तहत बालकृष्ण, अनिल रविपुदी और एस थमन तीनों सेनाओं की टक्कर इतिहास रचने के लिए तैयार है. सी राम प्रसाद सिनेमाटोग्राफी करेंगे, तम्मी राजू एडिटर हैं, और राजीवन प्रोडक्शन डिजाइनर होंगे. वी वेंकट फिल्म में एक्शन पार्ट को कोरियोग्राफ करेंगे.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Jr NTR cousin Taraka Ratna Health Update: नंदमुरी तारक रत्न की हालत गंभीर, बालकृष्ण ने की मुलाकात

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details