मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हसीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट की उपलब्धियों में एक प्वाइंट और भी बढ़ गया है. सियोल में आयोजित गुच्ची क्रूज शो 2024 में गुच्ची ब्रांड की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर आलिया भट्ट ने शिरकत की और इवेंट में चार चांद लगा दिया. ब्लैक मिनी ड्रेस और सिल्वर क्लियर बैग में आलिया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में गुच्ची क्रूज शो 2024 में शामिल हुईं और फैंस का दिल ही जीत लिया.
बता दें कि फैशनिस्टा आलिया भट्ट को हाल ही में लग्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची का ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया गया है. आलिया ने दक्षिण कोरिया के सियोल में गुच्ची के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की. आलिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. जिसमें चांदी के रेशम की धागों के साथ शॉर्ट होल वाले आउटफिट उन पर काफी जम रहे हैं.