दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Upendra: दलित समुदाय को अपशब्द कहने पर कन्नड़ एक्टर-डायरेक्टर पर FIR दर्ज, वीडियो डिलीट कर मांगी माफी

कन्नड़ एक्टर और निर्देशक उपेंद्र के खिलाफ एक विशेष जाति को अपशब्द कहने पर बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद उपेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर माफी मांगी है.

Kannad actor director upendra
दलित समुदाय को अपशब्द कहने पर कन्नड़ एक्टर-डायरेक्टर पर FIR दर्ज

By

Published : Aug 13, 2023, 10:32 PM IST

बेंगलुरु:सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में अभिनेता और निर्देशक उपेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक जाति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्द का इस्तेमाल करने पर बेंगलुरु के चेन्नम्मा केरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में इस बारे में मामला दर्ज किया गया है. इसके लिए समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन ने शिकायत दर्ज कराई है.

सोशल मीडिया पर उपेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज:
आरोप है कि उपेन्द्र ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव बोलते हुए एक समुदाय के बारे में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी उपेन्द्र के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. इसके बाद उपेन्द्र ने तुरंत वीडियो डिलीट कर माफी मांगी.

क्या है एफआईआर में
उपेन्द्र ने एक सोशल मीडिया प्रोग्राम में लाइव बोलते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इससे एक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. एक अभिनेता के रूप में पूरे राज्य में नाम कमाने वाले उपेन्द्र को सभी के लिए एक आदर्श के रूप में काम करना चाहिए था. यदि उनका अनुकरण करने वाले भी इसे जारी रखेंगे तो सामाजिक स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. इसलिए अनुरोध है कि एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अभिनेता के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार नियंत्रण अधिनियम-1989) के तहत कार्रवाई की जाए.

बयान पर उपेन्द्र ने मांगी माफी:
वहीं उपेंद्र ने अपने इस बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा कि, 'मैंने एक कहावत का इस्तेमाल किया था, ऐसा देखा गया कि कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं. मैंने तुरंत उस लाइव वीडियो को अपने सोशल नेटवर्क से हटा दिया. मुझे अपने शब्दों के लिए खेद है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details