मुंबई :दिवाली के दिन रिलीज हुई सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' ने फैंस के बीच हल्ला मचा दिया है. सलमान के फैंस 'टाइगर 3' के साथ-साथ दिवाली का भी जश्न मना रहे थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिली है और इस बीच एक बड़ा हादसा भी सामने आया है. महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में एक सिनेमाघर में 'टाइगर 3' देख रह दर्शकों ने खूब हंगामा काटा. यहां दर्शकों ने 'टाइगर 3' के साथ थिएटर में दिवाली मनाई और थिएटर के अंदर ही जमकर आतिशाबी की. मौके से सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि है कथित दर्शकों ने 'टाइगर 3' का जश्न मनाने के साथ-साथ थिएटर में पटाखे भी जलाए. इस बाबत स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए अज्ञात दर्शकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकर बचाकर भागी ऑडियंस
यह मामला मालेगांव के मोहन सिनेमा का है, जहां सलमान खान की 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग चल रही थी. वीडियो में देखा जा रहा है कि कई दर्शक आतिशाबाजी होने के बाद सेफ जगह ढूंढ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, यह एक बड़ा हादसा है. इस मालमे में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है. बता दें, फैंस ने थिएटर में उस वक्त पटाखे जलाने शुरू किए थे, जब फिल्म में सलमान खान की एंट्री हुई थी.