दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'टाइगर 3' में सलमान की एंट्री पर फैंस ने थिएटर में की जमकर आतिशबाजी, जान बचाकर भागी ऑडियंस, 2 पर FIR दर्ज - Tiger 3 firecrackers

Tiger 3 : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैंस के बीच कितना क्रेज है. इसका एक उदाहरण सामने आया है. महाराष्ट्र के एक थिएटर में टाइगर 3 देख रहे दर्शकों ने थिएटर में जमकर आतिशाबी की. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को धर लिया है.

Tiger 3
टाइगर 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 3:05 PM IST

मुंबई :दिवाली के दिन रिलीज हुई सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' ने फैंस के बीच हल्ला मचा दिया है. सलमान के फैंस 'टाइगर 3' के साथ-साथ दिवाली का भी जश्न मना रहे थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिली है और इस बीच एक बड़ा हादसा भी सामने आया है. महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में एक सिनेमाघर में 'टाइगर 3' देख रह दर्शकों ने खूब हंगामा काटा. यहां दर्शकों ने 'टाइगर 3' के साथ थिएटर में दिवाली मनाई और थिएटर के अंदर ही जमकर आतिशाबी की. मौके से सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि है कथित दर्शकों ने 'टाइगर 3' का जश्न मनाने के साथ-साथ थिएटर में पटाखे भी जलाए. इस बाबत स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए अज्ञात दर्शकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

जानकर बचाकर भागी ऑडियंस

यह मामला मालेगांव के मोहन सिनेमा का है, जहां सलमान खान की 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग चल रही थी. वीडियो में देखा जा रहा है कि कई दर्शक आतिशाबाजी होने के बाद सेफ जगह ढूंढ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, यह एक बड़ा हादसा है. इस मालमे में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है. बता दें, फैंस ने थिएटर में उस वक्त पटाखे जलाने शुरू किए थे, जब फिल्म में सलमान खान की एंट्री हुई थी.

सलमान की एंट्री पर थिएटर में एक रॉकेट जलाया गया, जो थिएटर में दर्शकों बीच जाकर गिरा. वहीं, एक मिनट से भी ज्यादा समय तक सिल्वर स्क्रीन के सामने आतिशबाजी की गई. ऐसे में थिएटर में मौजूद दर्शक अपनी जान बचाने के लिए फिल्म को छोड़ भागने को मजबूर हुए.

पुलिस जांच शुरू

इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस बाबत छावनी पुलिस स्टेशन में सेक्शन 112 के तहत मोहन थिएटर के मालिक पर भी केस दर्ज हुआ है. वहीं, पुलिस ने मौके से दो लोगों को कस्टडी में लिया है.

NOTE- नीचे दिए गए लिंक में जानें सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर कितने का कलेक्शन किया और दो दिनों में टाइगर 3 की कुल कितनी कमाई हुई...

ये भी पढे़ं : 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 : 'भाईजान' की 'टाइगर 3' को बड़ा झटका, चौंका देगी दूसरे दिन की कमाई
Last Updated : Nov 13, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details