मुंबईः फरवरी महीने में ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज होने जा रहा है. दर्शक घर बैठे दर्शक फिल्में और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इनमें मुख्य रूप से शाहिद कपूर की 'फर्जी', काजोल की फिल्म 'सलमा वेंकी', हंसिका मोटवानी की 'लव शादी ड्रामा', साउथ सुपर स्टार अजीत कुमार की 'थुनिवु' मुख्य रूप से शामिल है. इन फिल्मों और वेब सीरीज में शामिल कलाकारों के फैंस को अपने प्रिय एक्टर और एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
फर्जी
फर्जी 10 फरवरी को ओटीट फ्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. सुपर स्टार शाहिद कपूर बेव सीरीज फर्जी के जरिेए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'फर्जी' में शाहिद कपूर सनी के रोल में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड, अभनेत्री राशि खन्ना लीड रोल में है. सलमा वेंकी-अभनेत्री काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' ओटीटी प्लेटफार्म G5 पर 10 फरवरी को रिलीज की जायेगी. बता दें कि 'सलमा वेंकी' बीते साल दिसंबर में सिनेमा घरों के लिए रिलीज किया गया था. 'सलाम वेंकी' में विशाल जेठवा, कोलावेन्नु वेंकटेश, रेवती, काजोल, सुजाता, आमिर खान, राजीव खंडेलवाल और डॉ शेखर ने काम किया है.