मुंबई: दिवंगत फिल्म मेकर विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का 27 अगस्त को निधन हो गया. कथित तौर पर उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. विजय 'आनंद परिवार' का हिस्सा हैं और उनके भाई निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद और सदाबहार देव आनंद हैं. विजय आनंद का 2004 में 70 साल की उम्र में हार्ट से निधन हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही सुषमा ने अपने पति की मृत्यु के 19 साल बाद रविवार, 27 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली. केटनाव स्टूडियो के मैनेजर कुक्को शिवपुरी के मुताबिक, कुर्सी पर बैठे-बैठे सुषमा अचानक गिर गईं. उन्हें फर्श पर गिरता देख घरवाले तुरंत उठाने मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुषमा आनंद से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ भी जवाब नहीं मिला. वहीं, जब फैमिली डॉक्टर के पहुंचने पर सुषमा को मृत घोषित कर दिया गया.